कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
हरिद्वार, 20 अप्रैल (हि.स.)। बहादराबाद रोड पर धनौरी में शनिवार को कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया।
बहादराबाद मार्ग स्थित धनौरी में आज बाइक और कार की टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार अजय उपाध्याय पुत्र राजेश उपाध्याय निवासी ग्राम दौलतपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल उपचार के लिए रुड़की अस्पताल ले जाया गया। युवक की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।