खाई में गिरी बाइक, दो युवकों की मौत
नैनीताल, 01 मार्च (हि.स.)। भवाली-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर शुक्रवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार अपराह्न लगभग 2.18 बजे ज्योलीकोट चौकी पुलिस को खूपी डांठ के पास एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली। इस पर ज्योलीकोट चौकी के साथ भवाली पुलिस व हाईवे पर पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और खाई से दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार करीब 25 वर्षीय दो युवकों को बुरी तरह से घायल अवस्था में सड़क तक लाकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से भवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गयी।
तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि खाई से बाहर निकाले गये युवकों के पास धौलछीना अल्मोड़ा निवासी पुष्कर सिंह पुत्र दीवान सिंह व राजेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह के पहचान पत्र थे। पता चला है कि वह भवाली से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। यह भी पता चला कि हल्द्वानी से भवाली की ओर यानी विपरीत दिशा से आ रही बस ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और इस कारण यह दुर्घटना हुई। संबंधित बस को कैंची में रुकवा कर उसके चालक व बस में सवार लोगों से पूछताछ कर ली गयी है। यदि आगे कोई इस संबंध में कोई शिकायत आती है तो तद्नुसार कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।