बिग बॉस प्रतिभागी जिगना वोरा ने लिया फरसे वाले बाबा से आशीर्वाद

बिग बॉस प्रतिभागी जिगना वोरा ने लिया फरसे वाले बाबा से आशीर्वाद
WhatsApp Channel Join Now
बिग बॉस प्रतिभागी जिगना वोरा ने लिया फरसे वाले बाबा से आशीर्वाद


हरिद्वार, 15 दिसम्बर (हि.स.)। जानीमानी क्राइम रिपोर्टर और बिग बॉस 17 की प्रतिभागी जिगना वोरा ने हरिद्वार पहुंचकर अपने आध्यात्मिक गुरु तथा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास के परमाध्यक्ष जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज (फरसे वाले बाबा) से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर स्वामी गर्व गिरि महाराज ने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। जब लोग मोह माया और उलझनों से परेशान हो जाते हैं तो सनातन धर्म और संस्कृति ओर अध्यात्म के मार्ग पर चलते हैं। उन्होंने कहा कि जिगना वोरा देश की जानी मानी क्राइम रिपोर्टर रही हैं। उन्होंने अपने जीवन में हर तरह का उतार चढ़ाव देखा और संघर्ष किया है। अब उनकी रुचि अध्यात्म की ओर अग्रसर है। जिगना बोरा सनातन धर्म संस्कृति को बढ़ावा देने में अपना सहयोग प्रदान करेगी।

बिग बॉस प्रतिभागी जिगना वोरा ने कहा कि उनके आध्यात्मिक गुरु स्वामी गर्व गिरि महाराज फरसे वाले बाबा ने आध्यात्म का ज्ञान प्रदान कर जीवन में नई ऊर्जा प्रदान की है, जो उनके जीवन की अमूल्य धरोहर है। जिगना वोरा ने कहा कि हमें अपने देश और धर्म को महत्व देना चाहिए। अपने संस्कार नही छोड़ने चाहिए और सदैव सकारात्मक रहना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story