नैनीताल : 45 मकान मालिकों के साढ़े चार लाख व 81 किराएदारों के 35,750 रुपये के चालान

नैनीताल : 45 मकान मालिकों के साढ़े चार लाख व 81 किराएदारों के 35,750 रुपये के चालान
WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल : 45 मकान मालिकों के साढ़े चार लाख व 81 किराएदारों के 35,750 रुपये के चालान


नैनीताल, 24 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के प्रह्लाद नारायण मीझा के निर्देशों पर जनपद के पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात नैनीताल के नेतृत्व एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में पर्यटन नगरी नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत औचक रूप से बृहद सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस के इस अभियान से सत्यापन नहीं कराने वाले मकान मालिकों व किराएदारों में हड़कंप मचा रहा।

चार्टन लॉज कंपाउंड, पॉपुलर कंपाउंड, रुकुट कंपाउंड एवं आवागढ़ कंपाउंड तथा तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत बूचड़खाना, हरीनगर, कृष्णापुर, स्टोनले कंपाउंड इत्यादि क्षेत्रों में सुबह से चले इस अभियान के दौरान 45 भवन स्वामियों के अपने भवनों में निवासरत किरायेदारों-श्रमिकों का लंबे समय से सत्यापन नहीं कराए जाने के अभियोग में पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत प्रति 10-10 हजार रुपये के यानी कुल 4.5 लाख रुपये के चालान किये गये।

इसके अतिरिक्त बाहरी जनपदों-राज्यों से आकर यहां लंबे समय से किराए के भवनों में बिना पुलिस सत्यापन के निवास कर रहे ऐसे 81 किराएदारों-श्रमिकों के कुल 35,750 रुपए के चालान किये गये। साथ ही उनके भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया को पूर्ण कर उनके दस्तावेज संबंधित जनपदों एवं राज्यों को सत्यापन हेतु भेजे गये। अभियान में मल्लीताल के कोतवाल धर्मवीर सोलंकी, तल्लीताल के थाना प्रभारी रोहतास सिंह सागर के साथ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, अविनाश मौर्य, बालकृष्ण आर्या, प्रेम राम विश्वकर्मा, मनोज कोठारी सहित अन्य पुलिस कर्मी व दो प्लाटून पीएसी बल भी मौजूद रहा।

इस दौरान आम जनता से अपील की गयी कि अपने यहां निवासरत किरायेदारों-मजदूरों व घरेलू नौकरों का सत्यापन अवश्य करायें। यह भी बताया गया कि हर 6 महीने में सत्यापन करना अनिवार्य है। बताया गया कि पुलिस सत्यापन अब अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करके वेरिफिकेशन आइकन में जाकर दिए गए निर्देशों का पालन करके घर बैठे भी करवा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story