भूमिया मंदिर का 52 किमी का घंटा कबाड़ी की दुकान में मिला, दो गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
भूमिया मंदिर का 52 किमी का घंटा कबाड़ी की दुकान में मिला, दो गिरफ्तार


नैनीताल, 08 सितंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती नैना गांव स्थित भूमिया मंदिर से बीती 2 सितंबर की रात्रि चोरी हुए घंटे के मामले में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों के बाद तल्लीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी का घंटा बरामद कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 सितंबर की रात नैना गांव स्थित भूमिया मंदिर से लगभग 51-52 किलो वजनी घंटा चोरी हो गया था। मंदिर के ट्रस्टी उमेद सिंह मनराल ने पुलिस में इसकी सूचना 4 सितंबर को तल्लीताल थाने में दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होते ही एसएसपी नैनीताल ने तुरंत टीम गठित कर चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने सर्विलांस और अन्य माध्यमों से की गई जांच के बाद काठगोदाम क्षेत्र की एक कबाड़ी की दुकान से निखिल नेगी और मो. शफीक उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में निखिल नेगी पुत्र पूरन नेगी निवासी देवलढूंगा बिष्ट स्टेट बीरभट्टी ने बताया कि उसने मंदिर से घंटा चोरी किया और कबाड़ी मो. शफीक उर्फ गुड्डू पुत्र इलाही बक्श निवासी बनभूलपुरा हल्द्वानी को इसे कबाड़ में बेच दिया। पुलिस ने कबाड़ी की दुकान से घंटा बरामद कर लिया है। पुलिस की सफलता में थाना प्रभारी रमेश बोहरा, आरक्षी मब्बू मियां, गोपाल टम्टा, विपिन चंद्र, दीपक जोशी एवं उप निरीक्षक संजीत राठौर व चंदन नेगी का योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story