भीम आर्मी ने दुष्कर्म व बलात्कार के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
हल्द्वानी, 4 सितंबर (हि.स.)। भीम आर्मी ने बुधवार को बुद्धपार्क में दुष्कर्म और बलात्कार जैसी घटनाओं के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि समाज में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाएं चिंताजनक हैं और सरकारों की खामोशी से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा खतरे में है। उन्होंने लोगों से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का विरोध करने और अराजक तत्वों का मुकाबला करने की अपील की।
धरने पर जी आर टम्टा, सिराज अहमद, नफीस अहमद खान, विकास कुमार, सुंदर लाल बौद्ध, हरीश लोधी, इशरतुल्लाह सैफी, जीतराम आर्य, मोहन लाल आर्य आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।