बीएचईएल : कार्यपालक निदेशक प्रवीण चंद्र झा सेवानिवृत्त, दी भावभीनी विदाई
हरिद्वार, 24 जनवरी (हि.स.)।बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा के बुधवार को सेवानिवृत होने पर पूरे प्रभाग की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन, बीएचईएल सम्मेलन केन्द्र में किया गया।
कार्यक्रम में अपने बीते कार्यकाल को याद करते हुए प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि, बीएचईएल हरिद्वार से जुड़ी यादों को वह जीवन भर सहेज कर रखेंगे। नवनियुक्त कार्यपालक निदेशक टी. एस. मुरली ने झा की प्रशंसा करते हुए कहा कि, उनका कार्यकाल अनेक उपलब्धियों से भरा रहा।
इस अवसर पर सभी महाप्रबन्धकों, श्रमिक संगठनों एवं एसोसिएशंस के पदाधिकारियों, उपनगरी स्थित विद्यालयों, विभिन्न संस्थाओं तथा मीडिया के प्रतिनिधियों ने प्रवीण चन्द्र झा का माल्यार्पण कर अपना स्नेह प्रकट किया।
यादगार के तौर पर टी. एस. मुरली, महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी) रंजन कुमार एवं महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आलोक कुमार शुक्ला ने श्री झा को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर सभागार में बड़ी संख्या में बीएचईएल अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
समारोह के पश्चात सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रवीण चन्द्र झा को फूलों से सजी एक कार में बिठाकर उसे रस्सी से खींचते हुए उन्हें, उनके निवास स्थान बीएचईएल हाउस तक ले गए।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।