नीट परीक्षा में भवाली की नुपुर का शानदार प्रदर्शन

नीट परीक्षा में भवाली की नुपुर का शानदार प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
नीट परीक्षा में भवाली की नुपुर का शानदार प्रदर्शन


नैनीताल, 08 जून (हि.स.)। नीट परीक्षा में भवाली के डोब ल्वेशाल निवासी 19 वर्षीय नुपुर ने 720 में 685 अंक प्राप्त किये हैं और 6809 रैंक के साथ शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही नुपुर ने दसवीं में 97.6 प्रतिशत व बारहवीं में 95.4 प्रतिशत प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे।

नुपुर ने बताया कि उन्होंने घर में रहकर ही ऑनलाइन व यूट्यूब के माध्यम से कड़ी मेहनत के साथ अपनी तैयारी की थी। नुपुर ने अपनी सफलता का श्रेय पिता प्रदीप सिंघल व माता रति सिंघल को दिया है। नुपुर की इस सफलता पर भाजपा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, सुजान सिंह रजवार, पंकज अद्वेति, प्रगति जैन, प्रकाश आर्या व शिवांशु जोशी आदि ने भी शुभकामनायें दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story