एसएफआई में हुआ भावेश का चयन

WhatsApp Channel Join Now
एसएफआई में हुआ भावेश का चयन


नैनीताल, 07 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के सरियाताल ज्योलीकोट के रहने वाले भावेश चमियाल का चयन एसएफआई यानी स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा निशानेबाजी में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण हेतु चयन हुआ है।

भावेश ने निशानेबाजी में सर्वप्रथम देहरादून में ओपन स्टेट खेला और उसमें क्वालीफाई किया। इस बाद उन्होंने विद्या भारती की ओर से 34वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीतकर मेरठ में 34वे राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके आधार पर एसएफआई ने उनका चयन किया है। भावेश के पिता नरेश चमियाल संगीतकार व माता बबीता चमियाल गृहणी हैं। भावेश वर्तमान में नगर के पार्वती प्रेमा जगाती माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार दुर्गापुर में 11वीं कक्षा के छात्र हैं, जबकि उन्होंने छठी कक्षा तक नगर के सनवाल स्कूल पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश व गुरुजनों तथा कोच निपेन्द्र कुमार चौहान को दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story