बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव प्रचार की भट्ट ने संभाली कमान, भरी जीत की हुंकार
देहरादून, 21 जून (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट चुनाव प्रचार की कमान संभालते हुए इन दिनों बद्रीनाथ विधानसभा के सघन दौरे पर हैं। उनकी सभी पक्षों से हुई चर्चा के बाद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा बुलंद करते हुए उन्होंने सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले बूथ को सम्मानित करने की घोषणा भी की।
राज्यसभा सांसद भट्ट उप चुनाव को लेकर बद्रीनाथ विधानसभा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। प्रवास के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से सभी विषयों पर खुलकर चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अलग-अलग दौर की बैठक को लेकर सभी को संतुष्ट करते हुए चुनाव में जुटने के निर्देश दिए। शुक्रवार कक योगाभ्यास कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने पार्टी के जिला कार्यालय गोपेश्वर में दसौली मंडल एवं गोपेश्वर नगर मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में मेरा बूथ सबसे मजबूत का लक्ष्य दिया। उन्होंने घोषणा की कि जो भी कार्यकर्ता अपने बूथ को सर्वाधिक मतों से भाजपा उम्मीदवार को विजयी बनाएगा, उस बूथ के निष्ठावान कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से उनके बूथ की स्थिति को स्पष्ट रूप से जानने का प्रयास किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि वर्तमान परिस्थितियों में हम सबको प्रत्येक बूथ पर घर-घर जाकर जनसंपर्क करना होगा और रात-दिन मेहनत कर सर्वाधिक मतों से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी को जीत दिलानी है। लगभग तीन घंटे तक सभी कार्यकर्ताओं से गहनता से विचार विमर्श करते हुए उन्हें पार्टी की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि सबको प्रत्येक गांव में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक विश्लेषकों, समाज के हर वर्ग से संपर्क कर प्रदेश एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाना है।
कार्यकर्ताओं संग करेंगे चर्चा और जीत का आह्वान
सघन दौरे के दूसरे दिन 22 जून शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष पोखरी नगर एवं पोखरी ग्रामीण के शक्ति केंद्र तक के कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे उनसे सभी विषयों पर खुलकर चर्चा करते हुए पार्टी उम्मीदवार के पक्ष जीत सुनिश्चित करने का आह्वाहन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।