बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ बर्बरता पर आक्रोश
ऋषिकेश, 14 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जगावर सिंह के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही बर्बरता को लेकर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हिंदुओं पर बांग्लादेश में हो रही बर्बरता अत्याचार को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह हिंदुओं पर अत्याचार का शीघ्र समाधान करना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में अस्थिरता के कारण अराजकता बढ़ गई है और इस अराजकता की आड़ में हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अभिनव पाल,मंडल मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल, भाजपा युवा नेता अखिलेश मित्तल,अंकुश सिंह, विशु पाल,साहिल आर्यन,ईशु, कृष्पाल,ध्रुव,प्रियांशु,युवराज, रावत,मनकू,आयुष चौधरी, प्रियांशु रावत सहित अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।