युवक-युवतियों को योग्य जीवनसाथी चुनने के लिए बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा भारतीय वैश्य महासंघ

युवक-युवतियों को योग्य जीवनसाथी चुनने के लिए बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा भारतीय वैश्य महासंघ
WhatsApp Channel Join Now
युवक-युवतियों को योग्य जीवनसाथी चुनने के लिए बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा भारतीय वैश्य महासंघ


देहरादून, 09 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय वैश्य महासंघ की ओर से आगामी नौ जून को अतिथि कम्युनिटी हाल हरिद्वार रोड देहरादून में दोपहर 11 बजे वैश्य विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

प्रेस क्लब देहरादून में मंगलवार को मीडिया बातचीत के दौरान भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया कि आजकल विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह संबंध स्थापित होने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसलिए भारतीय वैश्य महासंघ आगे आया और पिछले 10 वर्षों से वैश्य समाज के सभी युवक-युवतियों को विवाह योग्य जीवनसाथी चुनने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है।

इसके अलावा जिन युवक-युवतियों को अपने जीवनसाथी के बारे में कुछ जानकारी चाहिए, वह भी उसे उपलब्ध करा दी जाती है। साथ ही जरूरतमंद परिवारों को विवाह के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जाता है। परिचय सम्मेलन वाले दिन एक स्मारिका भी उपलब्ध कराई जाएगी। स्मारिका की सहायता से कोई भी योग्य जीवन साथी का चुनाव कर सकता है। संस्था की ओर से समाज को निरंतर दहेज रहित विवाह के लिए भी प्रेरित किया जाता रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गत 10 वर्षों के कार्यकाल के विकास कार्यों को देखते हुए भारतीय वैश्य महासंघ के सभी सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी को खुले रूप से समर्थन देने का फैसला लिया। इस दौरान संस्था के संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल, महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रीता अग्रवाल, जीएमएस मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story