10 सितंबर को मनाया जाएगा भारत रत्न पंत जी का जन्मोत्सव
नैनीताल, 30 अगस्त (हि.स.)। आगामी 10 सितंबर को जनपद मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के 137वें जन्म दिवस समारोह को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिये शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में बैठक हुई। बैठक में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत समिति के पदाधिकारियों ने समारोह को भव्य और प्रभावशाली बनाने के लिए सुझाव प्रस्तुत किए।
एडीएम फिंचा राम चौहान ने बताया कि 10 सितंबर को पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी का जन्म दिवस जिला, तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों और शासकीय संस्थानों सहित जिले भर में सभी जातियों, धर्मों, और संप्रदायों के लोगों द्वारा सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर पंत जी के जीवन दर्शन, साहित्यिक योगदान, सामाजिक सेवाएं, स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका और देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समारोह की तैयारी के लिए जिले भर में संयोजक और नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
एडीएम ने पंत जी की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, रंग-रोगन, और विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विद्यालयों और महाविद्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के योगदान पर भाषण, निबंध, और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जहां पंत जी की मूर्तियाँ स्थापित नहीं हैं, उन स्थानों के लिए भूमि चयन करके संयोजक और नोडल अधिकारियों के माध्यम से मूर्ति निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय को भेजे जाएंगे।
इस बैठक में समिति के प्रदेश प्रभारी गोपाल रावत, मुख्य संयोजक उत्तराखंड ललित भट्ट, नैनीताल संयोजक पूरन मेहरा, हल्द्वानी संयोजक रेनु जोशी सहित कई अन्य अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।