बर्फबारी के बीच भकुंट भैरवनाथ के कपाट हुए बंद
-15 नवंबर को की केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे
गोपेश्वर, 11 नवम्बर (हि.स.)। केदारनाथ में भारी बर्फबारी के बीच भगवान केदारनाथ के रक्षक द्वारपाल भकुंट भैरव नाथ के कपाट शनिवार को पूजा-अर्चना यज्ञ हवन के पश्चात शीतकाल के लिए अपराह्न तीन बजे बंद हो गये। केदारनाथ धाम के कपाट 15 नवम्बर को शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बाबा भैरवनाथ के कपाट बंद होने के बाद श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने तक श्री केदारनाथ धाम में विधिवत पूजा-अर्चना चलती रहेगी।
भैरवनाथ के कपाट बंद होने के कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को दोपहर 12 बजे तक तीर्थयात्रियों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये उसके पश्चात मंदिर की साफ-सफाई हुई ओर मंदिर बंद हो गया। अपराह्न एक बजे मंदिर समिति के पुजारी, धर्माचार्य, वेदपाठी एवं तीर्थ पुरोहित ने भैरवनाथ के कपाट बंद करने के लिए प्रस्थान किया। भैरवनाथ जी का आव्हान किया गया। पूजा-अर्चना, यज्ञ-हवन के बाद अपराह्न में तीन बजे भैरवनाथ के कपाट बंद हो गये।
इस अवसर पर मंदिर समिति कार्याधिकारी आरसी तिवारी, पुजारी शिवलिंग, धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, अरविंद शुक्ला, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, प्रदीप सेमवाल, कुलदीप धम्र्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।