जनपद के सभी मंदिरों में सोमवार को भजन कीर्तन के साथ ही भंडारे का होगा आयोजन
नई टिहरी, 21 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को जनपद के सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा, रामचरितमानस पाठ, भजन कीर्तन के साथ ही भंडारे का आयोजन किया जायेगा। जिसे लेकर रविवार को एसडीएम संदीप कुमार ने नई टिहरी के गीता भवन व दुर्गा मंदिर में जाकर साफ-सफाई और तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया।
मंदिरों को भव्य रूप से सजाने का कार्य नगर पालिका ईओ एचएस रौतेला के नेतृत्व में किया गया। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी के नेतृत्व में ग्रामीण बाजारों में साफ-सफाई की गई। देवप्रयाग स्थित प्राचीन भगवान रघुनाथ मंदिर में भजन कीर्तन, हवन यज्ञ, रामभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही एलईडी स्क्रीन के माध्यम से राम जन्म भूमि का सीधा प्रसारण किये जाने की तैयारी की गई है। यहां पर दीपोत्सव भी किया जायेगा। बौराड़ी स्टेडियम में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। सिद्धपीठ मां सुरकुंडा देवी, मां कुंजापुरी देवी तथा मां चंद्रबदनी देवी मंदिर में दीपोत्सव किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।