बेरोजगार युवाओं के लिए बेहतर मौका, 12 जुलाई को दून में लगेगा लघु रोजगार मेला
- फार्मा बीमा सूचना तकनीकी होटल एवं वित्त प्रबंधन से जुड़ी कंपनियां 1500 पदों के लिए करेंगी चयन
देहरादून, 11 जुलाई (हि.स.)। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून परिसर में 12 जुलाई को सुबह 10 बजे से लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में कुल 40 नियोजक प्रतिभाग करेंगे। इसमें फार्मा बीमा सूचना तकनीकी होटल एवं वित्त प्रबंधन से जुड़ी कंपनियां लगभग 1500 पदों के लिए साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की उपस्थिति में लघु रोजगार मेले का आयोजन होगा। मेले से संबंधित समस्त विवरण तथा पंजीकरण की सुविधा के लिए कार्यालय परिसर में ही हेल्पडेस्क बनाई गई है। मेला पूर्वाह्न 10 बजे से प्रारंभ होगा। देहरादून के अलावा नोएडा क्षेत्र से भी कंपनियों के प्रतिनिधि आएंगे। विभागीय अधिकारियों के अलावा मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मेले में सम्मिलित होंगे। हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।