बेतालघाट पुलिस ने दो वर्ष से वांछित को किया गिरफ्तार
नैनीताल, 08 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नैनीताल पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशों पर वांछित अपराधियों-वारंटियों की धरपकड़ को अभियान चलाए हुए है।
इसी क्रम में बेतालघाट पुलिस ने वर्ष 2022 के एनआई एक्ट की धारा-138 यानी चेक बाउंस से संबंधित के एक मामले में दो वर्ष से वांछित भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपाल सिंह पुत्र श्री कुंवर सिंह निवासी ग्राम मल्ली सेठी बेतालघाट को आज सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।