वसंतोत्सव में पुष्पों का सौंदर्य, राज्यपाल बोले- उत्तराखंड पुष्प प्रदेश बनने की ओर

वसंतोत्सव में पुष्पों का सौंदर्य, राज्यपाल बोले- उत्तराखंड पुष्प प्रदेश बनने की ओर
WhatsApp Channel Join Now
वसंतोत्सव में पुष्पों का सौंदर्य, राज्यपाल बोले- उत्तराखंड पुष्प प्रदेश बनने की ओर


वसंतोत्सव में पुष्पों का सौंदर्य, राज्यपाल बोले- उत्तराखंड पुष्प प्रदेश बनने की ओर


देहरादून, 01 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शुक्रवार को राजभवन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विभिन्न फूलों की भव्य प्रदर्शनी के साथ तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2024 महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान थुनेर के विशेष डाक आवरण का विमोचन करने के साथ डाक विभाग की ओर से लगाई गई डाक टिकट प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। राजभवन उत्तराखंड की त्रैमासिक पत्रिका ‘नंदा’ का भी विमोचन किया गया।

वसंतोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रमों में आईएमए, आईटीबीपी, पीएसी और होमगार्ड के जवानों ने बैंड की मधुर धुनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अल्मोड़ा से आए छोलिया कलाकारों ने शानदार छोलिया नृत्य किया। कार्यक्रम में गोरखा राइफल्स के जवानों ने शारीरिक और मानसिक शक्ति का प्रदर्शन करते हुए खुखरी नृत्य किया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के छात्रों ने योगा के बेहतरीन करतब दिखाए। कार्यक्रम के दौरान आईटीबीपी के जवानों ने कराटे का अद्भुत प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया।

राज्यपाल ने पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए विभिन्न स्कूलों के बच्चों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। राज्यपाल ने वसंतोत्सव में लगी फूलों की भव्य प्रदर्शनी और विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण कर जानकारी ली। वसंतोत्सव में फूलों से बने सेल्फी प्वाइंट में फोटो खिंचवाने के लिए लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया।

प्रकृति से जुड़ने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करता है वसंतोत्सव

वसंतोत्सव में अलग ही उत्साह देखने को मिला। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड को प्रकृति का अनुपम वरदान प्राप्त है। यहां के पुष्पों में अलग ही सौंदर्य और विशिष्टता है, जो आने वाले समय में उत्तराखंड को पुष्प प्रदेश बनाने की ओर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि वसंतोत्सव लोगों को प्रकृति से जुड़ने का संदेश और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करता है।

इस दौरान कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज, प्रथम महिला गुरमीत कौर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, सचिव कृषि विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव राज्यपाल स्वाति एस. भदौरिया, निदेशक उद्यान दीप्ति सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story