रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में शुरू हुआ पार्क सौंदर्यीकरण और हाईमास्ट लाइटों का काम
हरिद्वार,02 फरवरी (हि.स.)। रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा रानीपुर विधानसभा में 30 हाईमास्ट लाइट एवं चार पार्कों के सौंदर्यीकरण का पूजन कर कार्य शुरू कराया गया। लगभग 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इन पार्कों में जिम व झूले सहित सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उनका प्रयास है कि उनके द्वारा बनवाये जा रहे क्षेत्र के सभी पार्क सुंदर व स्वच्छ बने रहे। इसके लिए जन भागीदारी की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बनाये जा रहे पार्क क्षेत्र के लोगों विशेषकर बुजुर्गों,महिलाओं व बच्चों के लिए काफी फायदेमंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण विधानसभा में प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से पार्को के सौंदर्यीकरण कार्य जारी हैं। साथ ही क्षेत्र में 50 लाख रुपए की लागत से 30 हाई मास्क लाइट भी आवश्यकता अनुसार लगाने का कार्य आज शुरू कर दिया गया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से निवर्तमान पार्षद निशिकांत शुक्ला,विपिन शर्मा,विकास सिंह निवर्तमान सभासद अशोक मेहता, अजय मलिक,हरिओम चौहान,प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री रीता चमोली,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, गौरव पुंडीर,कमल प्रधान,गगन उपाध्याय,परविंदर शर्मा,हिमेश कपूर सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।