नाबालिग को बुरी तरह पीटने वाली महिला उसकी मां ही निकली

WhatsApp Channel Join Now
नाबालिग को बुरी तरह पीटने वाली महिला उसकी मां ही निकली


हरिद्वार, 17 जुलाई (हि.स.)। एक नाबालिग बालक को एक महिला द्वारा निर्दयता पूर्वक पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब पुलिस ने इसका संज्ञान लेकर जांच की तो उक्त वीडियो की सच्चाई सामने आई। वीडियो में दिख रही महिला बच्चे की मां ही निकली। जांच में वीडियो प्रियंका पत्नी मनोज कुमार निवासी झबरेडा जिला हरिद्वार का पाया गया।

महिला वर्तमान में झबरेडा में किराये के मकान में रह रही है। उक्त महिला प्रियंका द्वारा अपने 11 वर्ष के पुत्र को पीटने का वीडियो अपने दूसरे पुत्र उम्र 12 वर्ष से बनवाया गया था व अपने पति मनोज निवासी देवबंद सहारनपुर उप्र को सेंड किया गया था। महिला का अपने पति मनोज से पिछले 10 वर्षों से विवाद चल रहा है।

महिला के पति मनोज द्वारा उपरोक्त वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक विपिन पाठक ने बताया कि इस सम्बन्ध में चाइल्ड केयर हेल्पलाइन में सूचना दी गई थी। चाइल्ड वेलफेयर समिति रोशनाबाद द्वारा इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैl

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story