बी द चेंज यूथ क्लब ने गोपेश्वर में शुरू की नेकी की दीवार
गोपेश्वर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय के गोपेश्वर नगर में गुरुवार को बी द चेंज यूथ क्लब के युवाओं ने नेकी की दीवार की शुरुआत की। नेकी की दीवार एक पहल है, जिसके जरिए जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े और अन्य जरूरत की सामग्री को एकत्र कर दिया जाता है। इस मौके पर कुछ जरूरतमंद लोग अपनी जरूरत के हिसाब से सर्दियों के कपड़े लेकर गए।
बी द चेंज गोपेश्वर शहर में सामाजिक सौहार्द और सामाजिक काम के लिए युवाओं का सक्रिय समूह है। इस समूह के युवाओं ने कुछ समय पहले से योजना के तौर पर नेकी की दीवार के लिए काम करना शुरू किया था। अभियान के प्रथम चरण में युवाओं ने सर्दियों के कपड़े एकत्र किए और फिर जरूरतमंद लोगों से संपर्क कर नेकी की दीवार की जानकारी दी। गुरुवार को नेकी की दीवार का उद्घाटन नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार ने किया। उन्होंने यूथ क्लब के इस पहल की सराहना की। अगले महीने 12 जनवरी को फिर से इस नेकी की दीवार के जरिए जरूरत की सामग्री जरूरतमंद ले सकेंगे। इस बीच युवा सामग्री को एकत्र करने का काम करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।