बीडीओ ने किया जौरासी में ग्राम पंचायत के कार्यों का किया निरीक्षण
गोपेश्वर, 28 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के ग्राम पंचायत जौरासी में चल रहे ग्राम पंचायत के कार्यों का रविवार को पोखरी के खंड विकास अधिकारी ने निरीक्षक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जौरासी ग्राम पंचायत में राज्य वित्त, 15वें वित्त, मनरेगा, विधायक निधि सहित विभिन्न कार्य संचालित है। खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने निरीक्षण के दौरान अधिकांश कार्य आधे अधूरे पाये जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान और संबंधित अवर अभियंता को अधूरे कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों में गुणवत्तापूर्ण किया जाना है। जिससे ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी देवेंद्र बुटोला, ग्राम विकास अधिकारी बीरेंद्र रावत, अवर अभियंता यदुवीर बासकंडी, कनिष्ठ अभियंता नंदन सिंह और ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।