बास्केटबॉल : आर्मी रेड ने सीआईएसएफ तथा एयरफोर्स ने वेस्टर्न रेलवे को हराया

WhatsApp Channel Join Now
बास्केटबॉल : आर्मी रेड ने सीआईएसएफ तथा एयरफोर्स ने वेस्टर्न रेलवे को हराया


बास्केटबॉल : आर्मी रेड ने सीआईएसएफ तथा एयरफोर्स ने वेस्टर्न रेलवे को हराया


हरिद्वार, 18 अक्टूबर (हि.स.)। हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम परिसर में चल रही दूसरी ऑल इंडिया आमंत्रण बास्केटबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन लीग मैच जारी रहे।लीग मैच में आर्मी रेड ने सीआईएसफ को 87-35 के बड़े अंतर से पराजित किया। वहीं एयर फोर्स की टीम व वेस्टर्न रेलवे की टीम के बीच हुए मुकाबले में वेस्टर्न रेलवे 86-67 से विजय रही।

एक अन्य मैच में नॉर्दर्न रेलवे ने उत्तराखंड की टीम को 65-44 से हराया। चंडीगढ़ और सीआईएसएफ के हुए मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम 77-43 से विजय रही। ईस्टर्न रेलवे और दिल्ली के बीच हुए मैच में ईस्टर्न रेलवे ने 73-59 से बाजी मारी। टूर्नामेंट में कल भी लीग मैच जारी रहेंगे।

आज मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल मिन्हास और ऑल इंडिया बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जुगराज, चंडीगढ़ बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मेहता और प्रदेश सचिव मंदीप ग्रेवाल आयोजन स्थल पर पहुंचे।

बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने बताया कि प्रतिभाग करने आई 10 टीमों को 5-5 के दो समूहों में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से टॉप की दो-दो टीमें चयनित की जाएंगीं, जिनके बीच में सेमीफाइनल और फिर फाइनल होगा।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार में चल रहे इस टूर्नामेंट के दौरान अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पहुंच रहे हैं, जिनका स्वागत करते हुए हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story