बार एसोसिएशन चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

WhatsApp Channel Join Now
बार एसोसिएशन चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र


नैनीताल, 06 सितंबर (हि.स.)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीएस अधिकारी की उपस्थिति में उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

अध्यक्ष पद के लिए दुर्गा सिंह मेहता व विजय भट्ट ने नामांकन पत्र जमा किए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रेम कौशल व रजत मित्तल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (सामान्य) पद के लिए आनन्द सिंह मेर व गौरव कांडपाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला) पद के लिए मधु नेगी सामन्त, नीलिमा मिश्रा व रीता सक्सेना, सचिव पद के लिए शक्ति सिंह व विरेन्द्र सिंह रावत, उप सचिव प्रशासन पद के लिए बिलाल अहमद व कुन्दन सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए मोहित कुमार व संजय कुमार, लाईब्रेरियन पद के लिए हिमांशु राठौर व प्रभाकर नारायण, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) के पांच पदों के लिए भुवनेश जोशी, मनोज कुमार शर्मा, सौरभ कुमार पांडेय, शिवांगी गंगवार व विश्व प्रकाश बहुगुणा, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद पर सोनिका खुल्बे, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के चार पद के लिए तेजस अग्रवाल, आयुष गौड़, महबूब राही, ध्रुव चन्द्र व प्रेम प्रकाश भट्ट, ममता आर्या एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद के लिए उन्नति पंत, सुखबानी सिंह व स्वलेहा हुसैन (सना) ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

हिन्दुस्थान समाचार / लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story