बनबसा में अग्निवीर भर्ती शुरू, पहले दिन पिथौरागढ़ के युवाओं ने आजमाई किस्मत
चंपावत, 01 नवंबर (हि.स.)। चम्पावत जिले के बनबसा स्थित मिलिट्री स्टेशन में सेना की अग्निवीर भर्ती शुरू हो गई है। पहले दिन एक नवंबर को पिथौरागढ़ जिले की पिथौरागढ़, मुनस्यारी, डीडीहाट, बंगापानी, थल और तेजम तहसील के युवकों ने किस्मत आजमाई।
आज से शुरू हुई सेना की इस भर्ती में कुमाऊं के दो जिलों के युवाओं को सेवा में किस्मत आजमाने का मौका मिल रहा है। भर्ती अधिकारी ने बताया कि सुबह दो बजे से डाक्यूमेंट्स चेकिंग शुरू हुई और छह बजे से दौड़ शुरू हुई। दौड़ में सफल हुए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई। प्रपत्रों की जांच के लिए शिक्षा विभाग के लोगों का भी सहयोग लिया जा रहा है। अग्निवीर भर्ती को सफल करने के लिए सेना के अधिकारी, जवान भर्ती को कराने में सहयोग कर रहे हैं।
प्रशासन ने युवाओं के लिए कई स्थानों पर रहने और खानपान की व्यवस्था की है। उचित दरों पर युवाओं को भोजन उपलब्ध हो रहा है। पुलिस की टीम भी नियमित गश्त पर है। भीड़ न हो और आम नागरिक को परेशानी ना हो इसलिये पुलिस कर्मियों की एक टीम खटीमा-टनकपुर एनएच पर लगातार गश्त कर रही है।
हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।