3 साल की मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षेत्र में मचा हड़कंप
बागेश्वर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। रमघर वन रेंज के औलानी गांव में दादी के साथ आंगन में बैठी दो साल की मासूम को गुलदार उठाकर ले गया। पास में ही घास काट रही महिलाओं ने होहल्ला मचाया तो वह घर के पीछे मासूम के शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। उसके बाद से गुलदार गांव के आसपास गुर्रा रहा है। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना के बाद प्रशासन वन विभाग, राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
औलानी गांव की ग्राम प्रधान गीता साहनी ने बताया कि उनके गांव निवासी रवि उप्रेती की दो साल की मासूम योगिता अपने एक साल के भाई शौर्य के साथ आंगन में अपने दादी कला उप्रेती के साथ खेल रही थी। करीब छह बजे पहले से घात लगाए बैठे गुलदार दादी के बगल में बैठी योगिता को उठाकर ले गया। पास में ही घास काट रही महिलाओं ने जब घटना को देखा तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच गुलदार ने गले तथा सिर पर गहरे जख्म कर दिया और घर के पीछे शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने शव बरामद कर घटना की सूचना वन विभाग, तहसील प्रशासन तथा पुलिस को दी। सूचना के बाद एसडीएम सदर, धरमघर रेंज की वन विभाग की टीम तथा राजस्व पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। मृतक बच्ची का पिता स्वरोजगार अपनाकर अपने परिवार का लालन-पालन करता है। इस घटना के बाद से पूरा परिवार टूट गया है। घटना के बाद से गांव में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार गांव के आसपास ही गुर्रा रहा है। ग्राम प्रधान समेत पूरन भौर्याल, गोविंद साहनी, नरेंद्र भौर्याल, मनमोहन भौर्याल, पूर्व प्रधान माधो सिंह, पूरन उप्रेती ने गांव में पिंजड़ा लगाने तथा आदमखोर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। साथ पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक मुआवजा देने की मांग की है
हिन्दुस्थान समाचार / कमल किशोर कांडपाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।