बदरीनाथ नगर पंचायत ने प्लास्टिक कचरे से की दो लाख से अधिक की कमाई

बदरीनाथ नगर पंचायत ने प्लास्टिक कचरे से की दो लाख से अधिक की कमाई
WhatsApp Channel Join Now
बदरीनाथ नगर पंचायत ने प्लास्टिक कचरे से की दो लाख से अधिक की कमाई


-इस वर्ष धाम में अब तक नगर पंचायत ने 31 टन प्लास्टिक कचरे का किया निस्तारण

गोपेश्वर, 04 जुलाई (हि.स.)। बदरीनाथ धाम में प्लास्टिक वेस्ट को नगर पंचायत प्रशासन ने आय का बेहतर संसाधन बना लिया है। यहां इस वर्ष अब तक नगर पंचायत की ओर से धाम में बिखरे प्लास्टिक कचरे का विपणन कर दो लाख 61 हजार पांच सौ रुपये की आय अर्जित कर ली है। इससे जहां एक ओर धाम प्लास्टिक कचरे से मुक्त हो रहा है, वहीं नगर पंचायत को आय प्राप्त हो रही है।

बदरीनाथ धाम की सफाई का जिम्मा नगर पंचायत बदरीनाथ का है। इसके लिए नगर पंचायत की ओर से 45 पर्यावरण मित्रों की तैनाती मुख्य नगर क्षेत्र, 22 की मंदिर परिसर में की है। इसके साथ ही नगर से निकलने वाले कचरे के कॉम्पेक्टिंग, कम्पोस्टिंग और सेग्रीगेशन के लिए 15 कर्मचारियों की तैनाती की है। इनके माध्यम से कचरे को एकत्रित कर ब्लॉक बनाकर विपणन किया जा रहा है।

अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि बीते 15 दिनों में पंचायत प्रशासन की ओर से करीब 12 टन प्लास्टिक कचरे का निस्तारण कर एक लाख 35 हजार की आय अर्जित की है। यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक बदरीनाथ धाम से 31 टन कचरे का निस्तारण कर दो लाख 61 हजार पांच सौ रुपये की आय प्राप्त की गई है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर उन्हें कॉम्पेक्टर मशीन से ब्लॉक बनाकर अनुबंध मूल्य पर विपणन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story