बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी का इस्तीफा स्वीकार

बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी का इस्तीफा स्वीकार
WhatsApp Channel Join Now
बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी का इस्तीफा स्वीकार


बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी का इस्तीफा स्वीकार


देहरादून, 17 मार्च (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष ने बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी का त्याग पत्र को स्वीकार कर लिया है। विधानसभा की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। भंडारी के इस्तीफे के बाद बद्रीनाथ विधानसभा सीट रिक्त हो गई है। वे आज ही कांग्रेस छोड़ दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

उत्तराखंड विधानसभा के उप सचिव हेम पंत की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि जनपद चमोली, 04-बद्रीनाथ विधान सभा क्षेत्र से राजेन्द्र सिंह भण्डारी, उत्तराखण्ड विधान सभा के सदस्य चुने गये थे। राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने 17 मार्च (रविवार) को विधानसभा की सदस्यता से त्याग-पत्र दे दिया है। विधानसभा ने राजेन्द्र सिंह भण्डारी के त्याग-पत्र को स्वीकार कर लिया है। इसी के साथ राजेन्द्र सिंह भण्डारी का स्थान उत्तराखण्ड विधान सभा में रिक्त हो गया है।

बता दें कि बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने दिल्ली में राज्य प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पीयूष गोयल,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। भाजपा ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस ने राजेंद्र भंडारी की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story