बदरीनाथ और केदारनाथ में रूक-रूक हो रही बारिश, दूर चोटियों पर बर्फबारी

बदरीनाथ और केदारनाथ में रूक-रूक हो रही बारिश, दूर चोटियों पर बर्फबारी
WhatsApp Channel Join Now
बदरीनाथ और केदारनाथ में रूक-रूक हो रही बारिश, दूर चोटियों पर बर्फबारी


बदरीनाथ और केदारनाथ में रूक-रूक हो रही बारिश, दूर चोटियों पर बर्फबारी


बदरीनाथ और केदारनाथ में रूक-रूक हो रही बारिश, दूर चोटियों पर बर्फबारी


















































देहरादून, 30 मई (हि.स.)। बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के तीसरे हफ्ते गुरुवार को मौसम ने करवट बदली है। दोनों धामों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बदरीनाथ धाम में दूर चोटियों पर बर्फबारी हुई है।

गुरुवार सुबह बदरीनाथ धाम में मौसम बदल गया। कुछ देर धूप आयी उसके बाद बादल छा गये। सुबह साढ़े दस बजे से हल्की-हल्की बारिश शुरू हो गयी और फिर दोपहर में बारिश थम गयी। इसके बाद दोपहर तीन बजे से फिर से बारिश शुरू हो गयी। बदरीनाथ धाम में दूर चोटियों पर बर्फ दिख रही है, लेकिन अभी बदरीनाथ में बर्फ नहीं गिर रही है। इसी तरह केदारनाथ में गुरुवार सुबह से बादल छाये रहे। अपराह्न को केदारनाथ धाम में भी मध्यम बारिश शुरू हो गयी।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि बारिश के बीच दोनों धामों में तीर्थयात्रियों का आगमन जारी है। बदरीनाथ मंदिर और केदारनाथ मंदिर में दर्शन सामान्य रूप से बराबर चल रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story