दूसरे दिन भी बाधित रहा बदरीनाथ हाइवे, यात्री जाम में फंसकर हुए परेशान
- कोठियालसैण-सैकोट-नंदप्रयाग बाइपास से हो रही आवाजाही, जहां लग रहा घंटो तक जाम
- देवाल-लोहाजंग-वाण मोटर सड़क दूसरे दिन भी बंद, पोखरी के नौ लिंक मोटर मार्ग बाधित
गोपेश्वर, 24 अगस्त (हि.स.)। बदरीनाथ हाइवे नंदप्रयाग के पास शुक्रवार की रात भारी बारिश से हुई भूस्खलन से मार्ग बाधित हो गया था, जो शनिवार की शाम तक भी नहीं खुल पाया। एनएच की ओर से जेसीबी लगाकर खोलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन भारी मलबा आने से मार्ग को शनिवार तक भी नहीं खोला जा सका है।
प्रशासन की ओर से वाहनों की आवाजाही गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग पर कोठियालसैण-सैकोट-नंदप्रयाग बाइपास मोटर मार्ग से करवाई जा रही है। मोटर मार्ग संकरा होने के चलते यहां से गुजरने वाले बड़े वाहन जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। इससे यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को घंटों तक यहां फंसे रहना पड़ रहा है।
चमोली जिले में गत कुछ दिनों से रात्रि में भारी वर्षा हो रही है। शुक्रवार रात भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे तीन से चार स्थानों पर बंद हो गई थी। कई स्थानों पर तो हाईवे खोल दिया गया, लेकिन नंदप्रयाग भूस्खलन जोन में आए भारी मलबे को दो दिनों से हटाया नहीं जा सका है। इससे यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच की ओर से दोनों ओर से दो-दो मशीनें लगाई गई हैं।
इधर, देवाल विकास खंड की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली नंदा देवी लाेकजात यात्रा मार्ग बगडीगाड और छाजली में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। कुलिग और वाण गांव के ग्रामीणों के लिए पैदल रास्ता तक नहीं है। लोग जान हथेली पर रख आवाजाही कर रहे हैं। कुल 10 गांव का देवाल तहसील से संपर्क कटा हुआ है। वाण, कुलिग, वानुडी, बगडीगाड, हरनी, मुदोली, वांक, सुया गांव में आवश्यक सामग्री फल-सब्जियां नहीं पहुंच पा रही हैं।
लोक निर्माणा विभाग के सहायक अभियंता जगदीश टम्टा ने कहा कि शुक्रवार को भेकलताल में फटे बादल से देवाल लोहाजंग मोटर मार्ग के बगडीगाड में 35 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इसी मार्ग के लोहाजंग से पांच किलोमीटर आगे छाजली में सड़क 40 मीटर पूरी तरह वासआउट हो गई है। सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं है। सड़क बनाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है। फिलहाल क्षतिग्रस्त स्थानों पर पैदल रास्ता तैयार किया जा रहा है।
उधर, चमोली जिले के पोखरी विकास खंड को जोड़ने वाली नौ सड़कें भारी मलबा आने से अवरूद्ध हैं। इसमें लोक निर्माण विभाग की पोखरी-रूद्रप्रयाग, गोपेश्वर-पोखरी पोखरी-कर्णप्रयाग, पोखरी-हरिशंकर, गुडम नैल, जिलासू सरणा, गोगनापानी भदूडा और पीएमजीएसवाई की सरमोला-रानौं, सेमी-पनाई-उत्तरों, मोहनखाल-ताली-कंसारी मोटर मार्ग अवरूद्ध हैं। लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण बाधित सड़क खोलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रयास जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।