चार दिन बाद पैदल आवाजाही के लिए खुला बदरीनाथ हाइवे, फंसे यात्रियों ने ली राहत की सांस
गोपेश्वर 12 जुलाई (हि.स.)। जोशीमठ के जोगीधार के पास अवरुद्ध बदरीनाथ हाइवे चार दिन बाद पैदल आवाजाही के लिए खुला गया। पैदल आवाजाही शुरू होने ले यहां फंसे तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली। यहां पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ ने दो हजार से अधिक यात्रियों को आर-पार करवाया। वहीं दो पहिया वाहनों की भी आवाजाही करवायी जा रही है। हालांकि बड़े वाहनों के लिए यह मार्ग अभी पूरी तरह नहीं खुल पाया है।
बदरीनाथ हाइवे बीते चार दिनों से जोशीमठ के जोगीधारा के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलबा आने से अवरुद्ध है। मार्ग को खोलने के लिए एनएच की ओर से कड़ी मशकत की जा रही है लेकिन बार-बार बोल्डर आने से मार्ग नहीं खुल पा रहा है। इसके कारण यहां पर हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री और उनके वाहन फंसे हुए हैं। शुक्रवार को किसी तरह यहां पैदल आवाजाही शुरू हो पायी है। इसके बाद यहां फंसे हुए तीर्थ यात्रियों को निकलवाया जा सका। हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए आये दोपहिया वाहनों को भी यहां पर पार करवाया गया है। इस दौरान प्रशासन और यात्रा मार्ग पर फंसे तीर्थ यात्रियों को पीने का पानी और बिस्कूट उपलब्ध करवाये। जोशीमठ व्यापार संघ और अन्य लोगों ने भी फंसे हुए तीर्थ यात्रियों के लिए भोजन आदि व्यवस्था कराई है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।