लक्ष्य सेन ने खेल मंत्री रेखा आर्या से सपरिवार की मुलाकात
देहरादून, 19 अगस्त (हि.स.)। बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने सोमवार को खेल मंत्री रेखा आर्या के यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर सपरिवार मुलाकात की। इस दौरान खेल मंत्री ने पेरिस ओलंपिक में शानदार खेल प्रदर्शन के लिए लक्ष्य सेन को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि लक्ष्य सेन को आगामी खेलों में पूरे समर्पण से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनांए दी। इस मौके पर मंत्री रेखा आर्या के बच्चों, वैष्णवी साहू, रुद्राक्ष साहू व कृष्णा साहू ने लक्ष्य सेन को बधाई दी।
मत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपके साथ खड़ी है। जब किसी कार्य के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति होती है तो उस कार्य में सफलता अवश्य मिलती है। आप बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और अभी अनेकों उपलब्धियां आपके इंतज़ार में है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप आने वाले दिनों में, अपने खेल से उत्तराखंड और भारत का नाम ‘स्वर्णिम’ अक्षरों में लिखेंगे। इस अवसर पर लक्ष्य सेन की माता निर्मला सेन एवं पिता के. डी सेन उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।