नवोदय विद्यालयों की बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता के लिए 12 खिलाड़ी चयनित

WhatsApp Channel Join Now
नवोदय विद्यालयों की बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता के लिए 12 खिलाड़ी चयनित


नैनीताल, 6 अगस्त (हि.स.)। जिले के पीएम विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में आयोजित हुई दो दिवसीय बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 12 जिलों से आए जवाहर नवोदय विद्यालयों के 128 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ कोच जीवन बोरा, मुकेश जोशी, आदित्य कनवाल और राजेन्द्र राणा ने दोनों प्रतिस्पर्धाओं के लिए 12 खिलाड़ियों का चयन किया है।

चयनित किए गए बैडमिंटन के बालक वर्ग में टिहरी के कृष रावत, पौड़ी के अमन नेगी व उत्तरकाशी के नवजोत और बालिका वर्ग में चंपावत की लीशा, उत्तरकाशी की प्रेरणा व नैनीताल की अंजली श्रेत्री ने अपने वर्ग की स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में ऊधमसिंह नगर के समर सिंह व दीपांशु और नैनीताल के हिमांशु पाण्डे तथा बालिका वर्ग में टिहरी गढ़वाल की साक्षी, आँचल व रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य पूरन चंद्र उपाध्याय ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह, स्पोर्ट्स किट और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में प्रेम सागर व योगेश उपाध्याय ने उल्लेखनीय योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story