आरटीओ कार्यालय का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
आरटीओ कार्यालय का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार


देहरादून, 22 अगस्त (हि.स.)। विजिलेंस टीम ने आरटीओ कार्यालय कोटद्वार के वरिष्ठ सहायक (बाबू) को गुरुवार को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बाबू ने चालानी रसीद काटने की एवज में रिश्वत मांगी थी।

विजिलेंस टीम को शिकायत मिली थी कि चालानी रसीद काटने की एवज में आरटीओ कार्यालय कोटद्वार के वरिष्ठ सहायक ने तीन हजार रुपये रिश्वत मांगी है। सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने गुरुवार को आरटीओ कार्यालय में वरिष्ठ सहायक (बाबू) महेंद्र सिंह को शिकायतकर्ता से तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की गिरफ्तारी के उपरांत सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की टीम ने उसके आवास की तलाशी ली और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ जारी है।

सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकारी अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो इस संबंध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 1064 एवं व्हाट्सअप नंबर- 9456592300 पर निर्भीक होकर सूचना दें।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story