बाबा साहब हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं : राज्यपाल
देहरादून, 06 दिसम्बर (हि.स.)। राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हम सबको उनके दिखाए गए सामाजिक न्याय और समरसता के मार्ग पर चलना चाहिए।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने राजभवन में बुधवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौक़े पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब के महान आदर्श एक श्रेष्ठ समाज और मज़बूत लोकतांत्रिक व्यवस्था का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।