उत्तराखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन सम्मान


देहरादून, 14 अगस्त (हि.स.)। भारत सरकार की ओर से आयुष्मान आरोग्य मंदिर शमशेरगढ़ को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है। यह प्रमाण पत्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत दिया गया। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र शमशेरगढ़ को 1,26,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि से भी सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि भारत सरकार से नामित दो सदस्य मूल्यांकनकर्ताओं ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर शमशेरगढ़ में गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत मूल्यांकन पूर्व में किया गया था। क्वालिटी सर्टिफिकेशन के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु एवं बाल स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य व परिवार नियोजन आदि से जुड़ी सेवाओं का राष्ट्रीय मूल्यांकन किया गया।

उन्होंने बताया कि क्वालिटी एश्योरेंस मानकों के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मन्दिर शमशेरगढ़ की गुणवत्ता एवं उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य स्तर से निरंतर मेटरिंग एवं सहयोग प्रदान किया गया। लगभग 1.5 वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र में एनक्यूएएस प्रमाण पत्र प्राप्त कराने के लिए निरंतर प्रयास किए गए। जिला क्वालिटी एश्योरेंस टीम, स्वास्थ्य केंद्र की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम, आशाएं व संबंधित कर्मचारी के निरंतर प्रयासों से स्वास्थ्य केंद्र को एनक्यूएएस प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों की 36 स्वास्थ्य इकाईयों को सुदृढ़ किए जाने व एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन के लिए मूल्यांकनकर्ताओं की टीम ने मेंटरिंग विजिट किया। मेंटरिंग विजिट का उद्देश्य स्वास्थ्य इकाइयों को सुदृढ़ करना है, ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण सुविधा मिल सके।

वर्तमान तक प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा इकाइयों को 11 एनक्यूएएस प्रमाण पत्र एवं 19 लेबर रूम क्वालिटी इम्प्रूवमेंट इनिशिएटिव (एलएक्यूएसएचवाईए) सर्टिफिकेशन से भारत सरकार ने सम्मानित किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में वर्तमान तक प्रदेश की स्वास्थ्य इकाइयों को चार राष्ट्रीय सर्टिफिकेशन प्राप्त हुए हैं, जिनमें एक एलएक्यूएसएचवाईए एवं तीन एनक्यूएएस प्रमाण पत्र है। राज्य के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्यूएएस प्रमाण पत्र मिल चुका है। प्रदेश में आम जनमानस को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए भविष्य में अधिक से अधिक चिकित्सा इकाईयों को गुणवत्ता प्रमाण पत्र देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story