विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
गोपेश्वर, 01 दिसम्बर (हि.स.)। कर्णप्रयाग महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयं सेवकों ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में जन जागरूकता रैली निकाली। साथ ही प्रतियोगिताएं भी आयोजित की।
एनएसएस के स्वयं सेवकों की जन जागरूकता रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय परिसर से रवाना किया। रैली कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होती हुई महाविद्यालय में पहुंची, जहां पर पोस्टर, भाषण और नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।