मतदाता बूथों पर आयोजित हुई जागरूकता रैली और चौपाल

मतदाता बूथों पर आयोजित हुई जागरूकता रैली और चौपाल
WhatsApp Channel Join Now
मतदाता बूथों पर आयोजित हुई जागरूकता रैली और चौपाल


गोपेश्वर, 06 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत वोट करेगा। उत्तराखंड थीम के साथ ही बूथों पर जागरूकता अभियान आयोजित किए गए। इस दौरान स्वीप टीम ने मतदाताओं के साथ रैली निकालने के साथ ही चौपाल आयोजित की।

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को गोपेश्वर के शिव शक्ति नगर, हल्दापानी, विवेकानंद कॉलोनी, पठियालधार सहित जनपद के सेनू, सोनला, सगर, हरमनी, मेरग, गैरसैंण, कुलसारी, तलवाड़ी बूथों पर जागरूकता रैली और चौपाल आयोजित की गई। दूसरी ओर स्वीप सचल दल की ओर से थराली विधानसभा के थराली, देवराडा, खांपाघाट, चिड़िंगा, ग्वालदम और देवाल में मतदाताओं से संवाद कर मतदान के लिए प्रेरित कर मतदाता शपथ दिलाई। साथ ही दिव्यांग और वृद्ध मतदाता जागरूकता रथ से नन्दप्रयाग, देवलीबगड़, सोनला में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद सती, दीवान सिंह नेगी, पृथ्वी रावत, प्रबोध डिमरी, सुरेन्द्र राणा, संजीव बुटोला आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story