गोपेश्वर महाविद्यालय में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
गोपेश्वर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के गोपेश्वर महाविद्यालय में गुरुवार को उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापक और अध्यनरत छात्र-छात्राओं को उद्यमशीलता, स्थानीय स्तर पर उद्यमिता की संभावनाएं और देवभूमि उद्यमिता योजना का महाविद्यालय-स्तर पर क्रियान्वन के संबंध में अवगत करना था।
कार्यक्रम में उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ. रोहित वर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं के पास परंपरागत रोजगार के साथ-साथ उद्यमिता के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं जिससे व्यक्ति स्वरोजगार के साथ दूसरों को भी रोजगार दे सके। उन्होंने देवभूमि उद्यमिता योजना के उद्देश्य जैसे छात्र-छात्राओं में उद्यमशीलता का विकास, नवाचार और उद्यम में संभावनाएं, स्थानीय-समस्याओं का निराकरण आदि को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना के अगले चरण में बूट-कैंप में चयनित छात्र-छात्राओं के उद्यम संबंधी विचारों को चयनित कर प्रस्तावित मेगा-स्टार्टअप में भेजा जाएगा, जहां छात्र-छात्राओं को राज्य-स्तरीय प्लेटफार्म मिलेगा। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को वित्तीय शिक्षा, कम्युनिकेशन स्किल, स्थानीय संभावनाएं आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।