जागर शैली में प्रस्तुत किया पुरस्कृत नाटक भगतु माया दर्शकों ने सराहा

जागर शैली में प्रस्तुत किया पुरस्कृत नाटक भगतु माया दर्शकों ने सराहा
WhatsApp Channel Join Now
जागर शैली में प्रस्तुत किया पुरस्कृत नाटक भगतु माया दर्शकों ने सराहा


नैनीताल, 26 फ़रवरी (हि.स.)। नगर की रंगकर्म को समर्पित प्रयोगांक सोसायटी ने नगर के श्रीराम सेवक सभा में गत दिनों बसंतोत्सव रामनगर में पुरस्कृत अपने नाटक ‘भगतु माया’ का मंचन किया।

मदन मेहरा द्वारा लिखित एवं उमेश कांडपाल के साथ संयुक्त रूप से निर्देशित तथा नवीन बेगाना के संगीत निर्देशन व हेमंत बिष्ट के गीतों से सजे पहाड़ की ‘जागर शैली’ में प्रदर्शित नाटक को दर्शकों ने काफी सराहा।

नाटक में भास्कर बिष्ट, योगिता तिवारी, राहुल पडियार, नीरज डालाकोटी, उमेश कांडपाल, मदन मेहरा, पवन कुमार, काव्यांश, पंकज, अर्जुन, चित्रा, अनुष्का, आरती, निकिता, मुकेश धस्माना, अफरोज अंसारी, जावेद हुसैन विभिन्न भूमिकाओं में नजर आये। संगीत में नवीन बेगाना, भुवन कुमार, उमा, संजय कुमार, अमन महाजन, धीरज कुमार, कैलाश कपिल, रवि नेगी, रोहित कुमार, रोहित वर्मा और मंचन में मिथिलेश पांडे, किशन लाल, अनवर रजा, मनोज चौन्याल, नासिर अली, कौशल साह जगाती, मनोज साह, विमल चौधरी, मोहित साह व जगदीश बवाड़ी ने योगदान दिया। संचालन हेमंत बिष्ट ने किया।

इस दौरान नैनीताल नगर के रंगकर्मी जहूर आलम, एचएस राणा, डीके शर्मा, राजेश आर्य, अजय कुमार, हसन रजा, डॉ. मोहित सनवाल, गिरीश जोशी, मुकुल जोशी, मनोज साह, दीपक सहदेव, मनोज कुमार, खुर्शीद हुसैन, आकाश नेगी, पुनीत सम्राट साहित बड़ी संख्या में रंगप्रेमी ओर नगरवासी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story