अवादा फाउंडेशन ने विद्यार्थियों को इंटरनेट का सुरक्षित प्रयोग करने की कार्यशाला में दी जानकारी
-कार्यशाला का उद्देश्य जीवन में आने वाली किसी भी चुनौती से निपटना : ऋतु पटवारी
ऋषिकेश, 13 दिसंबर (हि.स.)। अवादा फाउंडेशन ने ऋषिकेश के दो विद्यालयों, भरत मंदिर इंटर कॉलेज और सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास ऋषिकेश में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए विशेष साइबर सिक्योरिटी कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला में साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां और सुरक्षित व्यवहार के तरीके सिखाए। उन्होंने भारत को डिजिटल इंडिया ही नहीं, सेफ डिजिटल इंडिया बनाने पर जोर दिया और ऑनलाइन सुरक्षा के बेसिक एवं एडवांस नियमों के बारे में भी बताया। उन्होंने बच्चों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा सुरक्षा, और साइबर बुलिंग के प्रति जागरूक किया। इस सेशन से विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के महत्व और इसके विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर कैसे सावधानी बरती जा सकती है और निजी जानकारी की सुरक्षा कैसे की जा सकती है।
कार्यक्रम के पश्चात फाउंडेशन की ट्रस्टी ऋतु पटवारी ने बताया कि इस सेशन में सेफ डिजिटल इंडिया कैसे बने इसके बारे में विद्यार्थियों को शिक्षित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को सिम क्लोनिंग के खतरों के बारे में भी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हम विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ- साथ विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीचेज, साइबर सिक्योरिटी सेशन्स , एंटरप्रेन्योरशिप सेशन्स और इसी तरह के तमाम टाक्स और वर्कशॉप्स के माध्यम से प्रेरित और जागरूक रखते हैं, जिससे वे जीवन में आने वाली किसी भी चुनौती का सामना आसानी से कर सकें और एक सफल नागरिक बन सकें। कार्यक्रम में अर्पित पाल, रुद्र गुप्ता, अनुराग बिल्जवान आरुष आदि कई विद्यार्थियों ने सवाल भी पूछे।
कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि कोरोना महामारी के पश्चात विद्यार्थियों में मोबाइल उपयोग की प्रवृत्ति बढ़ी है, इस सेशन से विद्यार्थियों को इंटरनेट के उपयोग में सावधानी बरतने की महत्वपूर्ण शिक्षा मिली, जो वर्तमान युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है। छात्रों और शिक्षकों ने इस सत्र को अत्यंत उपयोगी और जानकारी पूर्ण बताया है।
कार्यक्रम में अवादा फाउंडेशन की आयुशी पटवारी, बालमुकुंद मिश्र, एवं विद्यालय के शिक्षक , नरेंद्र खुराना, रजनी गर्ग, मीनाक्षी उनियाल, सतीश चौहान एवं प्रधानाचार्य उमाकांत पंत उपस्थित थें।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।