हरिद्वार से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र को ऑटो यूनियन का समर्थन
देहरादून, 19 मार्च (हि.स.)। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जनता और विभिन्न संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा है। नामांकन से पूर्व ही उनके समर्थन में कई संगठन आगे आने लगे हैं। मंगलवार को ऑटो यूनियन देहरादून ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनाव में अपना समर्थन दिया है। जिलाध्यक्ष मनिंदर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारी त्रिवेंद्र के आवास पर पहुंचे और उन्हें अपना समर्थन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।