सौर ऊर्जा के खंभे और प्लेट चोरी का प्रयास
गोपेश्वर, 20 मई (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल मंदिर मार्ग के वन विभाग गेट के चौराहे पर लगे सौर ऊर्जा के खंभे और प्लेट को रविवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन लोगों के हल्ला मचाने के बाद चोर सामान को आधे रास्ते में छोड़कर भाग खड़े हुए।
इस संबंध में व्यापार संघ की ओर से पुलिस को एक तहरीर दी गई है। इसमें अज्ञात चोरों को पकड़ने और बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
सोमवार को व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि रात्रि को देवाल मंदिर को जाने वाले रास्ते के वन विभाग के गेट पर सौर ऊर्जा की लाइट लगायी गई थी। इसे रविवार की रात्रि को अज्ञात चोर उखाड़ कर ले जा रहे थे, जिसे ब्लाॅक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने देख लिया, जिससे चोर उसे आधे रास्ते में छोड़ कर भाग गये। इसकी सूचना ब्लाॅक कार्यालय में कार्यरत पीआरडी के जवान गोविंद आर्य ने पुलिस को दी।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।