निर्वाचन आयोग से निर्धारित लक्ष्य से अधिक मतदान कराने का प्रयास, दिलाई शपथ

निर्वाचन आयोग से निर्धारित लक्ष्य से अधिक मतदान कराने का प्रयास, दिलाई शपथ
WhatsApp Channel Join Now
निर्वाचन आयोग से निर्धारित लक्ष्य से अधिक मतदान कराने का प्रयास, दिलाई शपथ


देहरादून, 27 फरवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की तैयारियों एवं स्वीप के तहत देहरादून विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में दीवार पेंटिंग कर मतदाता जागरूकता स्लोगन, बूथ लेवल पर जागरूकता कार्यक्रम, विभिन्न विभागों की ओर से जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई।

नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने खेल एवं विभिन्न गतिविधि के तहत बच्चों के माध्यम से उनके परिजनों को मतदान के लिए जागरूक किया। वहीं खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से ग्राम स्तर पर कम मतदान वाले बूथ पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्राम पचांयतों में मतदान की शपथ दिलाने के साथ आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों, युवा मंगल दल एवं स्वयं सहायता समूहों ने मतदान का महत्व बताते हुए नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

उधर, जिला प्रशासन ने ब्रांड एम्बेसडर एवं वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों के माध्यम से जनमानस को मतदान के लिए प्रेरित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने स्तर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित लक्ष्य से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story