पूरा विश्व देख रहा बांग्लादेश में हाे रहे हिंदुओं का नरसंहार, केंद्र सरकार उठाए प्रभावी कदम
- शिवालिक नगर व्यापार मंडल ने शांति शक्ति कैंडल मार्च निकाला
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार तत्काल रोका जाए : विभास सिन्हा
हरिद्वार, 14 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शिवालिक नगर व्यापार मंडल ने बुधवार काे अटल चौक से शहीद स्मारक शिवालिक नगर तक शांति शक्ति कैंडल मार्च निकाला। हिंदू नरसंहार के विरुद्ध विराेध प्रदर्शन कर सभी हिंदुओं काे आगाह किया। साथ ही व्यापारियों ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की।
शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विभास सिन्हा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ किए जा रहे अत्याचार को पूरा विश्व देख रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा तथा उन पर अत्याचार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए विभास सिन्हा ने कहा कि बांग्लादेश को बनाने में भारत का बहुत बड़ा योगदान है। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार बहुत ही निंदनीय है। इसे तत्काल रोका जाना चाहिए। कैंडल मार्च में व्यापार मंडल के महामंत्री अशोक उपाध्याय, रवि वर्मा, शिवेश गुप्ता, विवेक गुप्ता समेत बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।