मेजर जनरल आर प्रेमराज ने जीओसी उत्तराखंड सब एरिया का पदभार किया ग्रहण

मेजर जनरल आर प्रेमराज ने जीओसी उत्तराखंड सब एरिया का पदभार किया ग्रहण
WhatsApp Channel Join Now
मेजर जनरल आर प्रेमराज ने जीओसी उत्तराखंड सब एरिया का पदभार किया ग्रहण


मेजर जनरल आर प्रेमराज ने जीओसी उत्तराखंड सब एरिया का पदभार किया ग्रहण


मेजर जनरल आर प्रेमराज ने जीओसी उत्तराखंड सब एरिया का पदभार किया ग्रहण














देहरादून, 07 दिसम्बर (हि.स.)। मेजर जनरल आर प्रेमराज ने गुरुवार को जीओसी उत्तराखंड सब एरिया का पदभार ग्रहण किया।

मेजर जनरल आर प्रेमराज, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल ने मेजर जनरल संजीव खत्री का स्थान लिया है। उत्तराखंड सब एरिया की कमान संभालने पर जनरल ऑफिसर ने शौर्य स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

सेना के बुनियादी ढांचे, रसद और सेवाओं के कुशल प्रबंधन के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल और राज्य प्रशासन के समन्वय से पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के कल्याण को सुनिश्चित करना उनका प्राथमिक उद्देश्य रहेगा।

मेजर जनरल आर प्रेमराज सैनिक स्कूल, कज़हाकोट्टम, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने 15 दिसंबर 1990 को 6 मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री (1 गढ़वाल राइफल्स) में कमिशन प्राप्त किया था। उन्होंने पश्चिमी मोर्चे पर एक मैकेनाइज्ड बटालियन, एक स्वतंत्र आरमर्ड ब्रिगेड और एक स्ट्राइक रैपिड डिविजन को भी कमांड किया। इसके अलावा उन्हें स्ट्रेटिजिक फोर्सेज कमांड, मुख्यालय दक्षिणी कमान और मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री सेंटर एंड स्कूल, अहमदनगर में महत्वपूर्ण स्टाफ और निर्देशात्मक कार्यभार भी संभाला है। मेजर जनरल प्रेमराज को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक का गौरव प्राप्त हुआ है और उन्हें दो बार चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ प्रशस्ति से सम्मानित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story