पगनों गांव में आपदा प्रभावित परिवारों को बांटी सहायता राशि

WhatsApp Channel Join Now
पगनों गांव में आपदा प्रभावित परिवारों को बांटी सहायता राशि


गोपेश्वर, 27 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड के पगनों गांव में भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को तहसील प्रशासन की ओर से राहत राशि के चेक, अहैतुक सहायता और खाद्यान्न किट वितरित किए गए।

विगत 22 अगस्त को पगनों गावं के ऊपर पहाड़ी से हुए भूस्खलन से सात परिवार प्रभावित हुए थे। उनमें से एक परिवार का आवासीय भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त होने पर 1.30 लाख सहायता राशि और पांच हजार की अहैतुक सहायता राशि का चेक दिया गया। दो परिवारों के भवन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर 65 हजार रुपये प्रति परिवार और पांच परिवारों को अहैतुक सहायता राशि के तहत प्रति परिवार पांच हजार के चेक वितरित किए गए। प्रभावित सभी परिवारों को पूर्व में खाद्यान्न किट भी उपलब्ध कराई गई है। प्रशासन की टीम आपदा प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचा रही है। भूस्खलन प्रभावित गांव पगनों की विस्थापन के लिए प्रक्रिया भी चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story