वर्चुअल माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष ने किया सुदृढ़ीकरण कार्य का पूजन

वर्चुअल माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष ने किया सुदृढ़ीकरण कार्य का पूजन
WhatsApp Channel Join Now
वर्चुअल माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष ने किया सुदृढ़ीकरण कार्य का पूजन


देहरादून, 16 मार्च (हि.स.)। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के सौजन्य से चिल्लरखाल -सिगड्डी -कोटद्वार -पाखरो मोटर मार्ग के 1 से 12 किमी में 1825.35 लाख की लागत से सुधृढ़ीकरण के कार्य का भूमि पूजन हुआ। विधानसभा अध्यक्ष ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु ने बताया कि चिल्लरखाल सिग्गड़ी मोटर मार्ग की स्थित काफी खराब स्थिति में थी , जिसके सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता हुई थी। इसके बाद उन्होंने इसके सुदृढ़ीकरण की घोषणा की थी। आज क्षेत्र वासियों ने मिलकर उक्त मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण के कार्य का भूमि पूजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने और समय अवधि पर कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

इस अवसर पर सहायक अभियंता सत्यप्रकाश,अनिल बहुगुणा , पार्षद कमल नेगी सुरेंद्र आर्य, माया कंडारी , आराधना , सिमरन , जितेंद्र , रजत , मोनिका , संतोष आदि लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story