विधानसभा अध्यक्ष ने शहरी विकास विभाग के अधिकारियों को किया तलब

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा अध्यक्ष ने शहरी विकास विभाग के अधिकारियों को किया तलब


देहरादून, 09 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार क्षेत्र के विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शुक्रवार को कोटद्वार के नींबूचौड़ स्थित अपने आवास पर शहरी विकास विभाग एवं कोटद्वार नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का एक-एक कर जायजा लिया और बैठक के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने शहरी विकास विभाग के अधिकारियों को देहरादून से कोटद्वार तलब किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने निगम को अधिक कूड़ा उठाने और गाड़ियों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। नगर में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई गौशाला एवं मोटर नगर के बस अड्डे पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा ऋतु खंडूडी भूषण ने अधिकारियों को कोटद्वार निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था बनाने के लिए कहा। स्थानीय जनता, बच्चे एवं बुजुर्गों के लिए कोटद्वार में इको पार्क बनवाने के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही मुक्ति धाम और कोटद्वार स्टेडियम की दीवार को ऊंची कर इलाके में स्वच्छता बनाने को कहा। इस दौरान कोटद्वार नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, सह नगर आयुक्त चंद्रशेखर शर्मा, शहरी विकास अधीक्षण अभियंता रवि पांडेय, डिप्टी कलेक्टर नीलू चावला आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story