विधानसभा अध्यक्ष पहुंची आदिशंकरा विद्यालय, दिव्यांग बच्चों में बांटा सहायक उपकरण
- ऋतु खण्डूडी बोलीं, दिव्यांग बच्चों को सुशिक्षित व संस्कारित शिक्षा देकर बनाएं स्वावलंबी
देहरादून, 02 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने झंडीचौड़ भाबर क्षेत्र स्थित आदिशंकरा विद्यालय में मंगलवार को दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंच उनका कुशल क्षेम जाना। साथ ही बच्चों को व्हीलचेयर आदि भेंट किए। छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर उन्हें जलपान भी कराया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचकर एक अलग ही आनन्द का भाव मन में आता है। इन छात्र-छात्राओं को सुशिक्षित व संस्कारित शिक्षा देकर स्वावलंबी बनाकर इनकी प्रतिभा को पहचानकर उसी स्किल की ओर इनका विकास किया जाए तो ये बच्चे समाज में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों के भविष्य की चिंता और समाज में जीने योग्य बनाना, वास्तव में यह कार्य ईश्वरीय कार्य है। विधानसभा अध्यक्ष ने नेहा कुमारी, दिव्य, दिपांसी और पीधीका आदि को व्हीलचेयर प्रदान की।
इस दौरान अध्यक्ष कमलेश कुमार, प्रबंधिका रिनी लखेड़ा, शिक्षिका हेमा जदली, पार्षद कमल नेगी, मनीष भट्ट, विनोद धूलिया, राजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।